Site icon Tejas khabar

औरैया में नगर निकायों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं,फफूंद की आपत्तियां खारिज

औरैया में नगर निकायों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं,फफूंद की आपत्तियां खारिज

औरैया में नगर निकायों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं,फफूंद की आपत्तियां खारिज

नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची को ही अंतिम किया गया

औरैया। शासन के निर्देशानुसार रविवार शाम यूपी के औरैया जिले के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई। अनंतिम आरक्षण सूची को ही अंतिम करते हुए कोई फेरबदल नहीं हुआ है। फफूंद नगर पंचायत को लेकर मिली आपत्तियां निरस्त कर दी गई हैं।
अनंतिम सूची के अनुसार जिले की एकमात्र नगरपालिका औरैया तथा नगर पंचायत दिबियापुर, फफूंद, अछल्दा तथा बिधूना को अनारक्षित रखा गया है।

यह भी देखें : अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में गायक समर सिंह को जेल

वहीं अट्सू नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला तथा अजीतमल बाबरपुर नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व की गई थी। रविवार को जारी हुई अंतिम सूची में भी यही स्थिति रही। नगर निकायों के अध्यक्ष पद के आरक्षण में जिले में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर पर गत 30 मार्च को तथा जनपद स्तर पर 31 मार्च को समाचार पत्र में अधिसूचना का प्रकाशन कराया गया था जिस पर एक मात्र नगर पंचायत फफूंद से 4 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। सुनवाई उपरांत बलहीन होने के कारण उक्त आपत्तियां निरस्त हो गईं और शासन ने अनंतिम सूची कोई अंतिम कर दिया।

दूसरे चरण में मतदान, 17 से 24 तक नामांकन

जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदान दूसरे चरण में 11 मई को कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने जहां रविवार को अधिसूचना जारी कर दी, वहीं निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री व उन्हें जमा (नामांकन दाखिल) किया जा सकेगा। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच का काम होगा |

यह भी देखें : डायल हंड्रेड पर कॉल कर औरैया के दिबियापुर थाने को उड़ाने की दी धमकी

जबकि 27 अप्रैल को नाम वापसी की जा सकेगी।अगले दिन 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा, जबकि 11 मई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना एक साथ 13 मई को कराई जाएगी। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रतिबंध भी प्रभावी हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने शाम को ही सड़कों पर निकल कर होर्डिंग्स, बैनर आदि हटवाने का काम शुरू कर दिया।

Exit mobile version