मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार निवेदिता बासु अपनी दोस्त और फिल्मकार एकता कपूर की बायोपिक बनाना चाहती है। निवेदिता बासु ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर 15 सालों तक एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स में काम किया है। निवेदिता ने बताया,’एकता को मैं अपना गुरु मानती हूं। मैंने उनके साथ 15 साल तक काम किया और इस दौरान, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
यह भी देखें : कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे एटली
यह तय है कि एकता कपूर पर बायोग्राफी कभी-न-कभी जरूर बनेगी। हालांकि, इसके राइट्स को फिलहाल उन्होंने खुद ही होल्ड किया हुआ है।
निवेदिता बासु ने बताया, एकता अपने आप में एक ब्रांड है। उनकी कहानी पर फिल्म बनाने के लिए कई लोग तैयार बैठे हैं। अब वह यह राइट्स किसे देंगी, यह बहुत बड़ा सवाल है। यदि कभी मुझे मौका मिला तो मैं उनकी बायोपिक बनाना चाहूंगी।