Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा निर्मल पांडे स्मृति ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल शुरू

निर्मल पांडे स्मृति ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल शुरू

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • अभिनेत्री कनुप्रिया ने फेस्टिवल का पोस्टर जारी करते हुए मीडिया को बताया समाज का आईना

इटावा: ऋषिमम प्रोडक्शन एवं एसोसिएट पार्टनर चम्बल सिने प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित निर्मल पाण्डेय स्मृति ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल 2020 का आगाज़ हो चुका है।इस फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक फ़िल्म एवं टेलीविजन निर्देशक अनिल दुबे व सह संस्थापक रवीन्द्र चौहान है।
फेस्टिवल मैनेजर एवं संस्थापक सदस्या कनुप्रिया ने रविवार को फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़े मीडिया पार्टनर के नामों सहित पोस्टर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी करते हुए बताया कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज का आईना है। मीडिया के माध्यम से लोगों को देश की हर गतिविधियों की जानकारी मिलती है, साथ ही उनका मनोरंजन भी होता है। किसी भी देश में जनता का मार्गदर्शन के साथ यह सरकार एवं जनता के बीच एक सेतु का कार्य करता है । जनता की समस्याओं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचता है।

यह भी देखें…लखनऊ से नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा शातिर बदमाश इटावा में गिरफ्तार

हमारे फेस्टिवल में मीडिया पार्टनर के तौर पर तेजस खबर, पाखी पत्रिका, द संडे पोस्ट, नव प्रवाह, बुन्देली बौछार,न्यूज़ चैनल चंबल की सहभागिता रहेगी।
शोभा अक्षर, अमित द्विवेदी, सचिन चौधरी, शिवम दुबे, दीपक श्रीवास्तव, विजय जी के सहयोग से यह फेस्टिवल अपने मुक़ाम की ओर अग्रसर है।
फ़िल्म फेस्टिवल में संस्थापक सदस्य सलाहकार मिथलेश पाण्डेय, तकनीकी हेड ऋत्विक ऋषभ, मीडिया हेड कविता गांधी, प्रोग्राम सहायक प्रशान्त पचौरी, डिज़ाइन कंसलटेंट ईशा दुबे, सहयोगी सदस्य अमित योगी, शीलेन्द्र प्रताप सिंह, कल्पना रघुवंशी, सतीश कुमार, संजीव है।

यह भी देखें…बेडरूम मे निकला सांप, डर के मारे घरवाले रात भर नहीं सोए

You may also like

Leave a Comment