- एसटीएफ को मिली सूचना के बाद हुई छापा मार कार्यवाही
- सिरसागंज चौराहे के पास मकान के बेसमेंट में चल रही थी फैक्ट्री
- भारी मात्रा में बने अधबने असलहे बरामद
- अफसरों ने एसटीएफ व पुलिस की पीठ थपथपाई
मैनपुरी यूपी के मैनपुरी जिले में बिहार के मुंगेर निवासी अवैध असलाह बनाने वाले कारीगरों की सूचना एसटीएफ को मिली थी। इस सूचना पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात मैनपुरी में आगरा बाईपास रोड़ के सिरसागंज चौराहे के पास एक मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान मकान का बेसमेंट किराए पर लेकर अवैध रूप से असलाह बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड पुलिस ने किया है। मौके से अवैध असलाह बना रहे 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें: छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध
यह भी देखें: युवक को निवस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल
मौके से बड़ी संख्या में पिस्टल, तमंचा, 58 पिस्टल बॉडी, 26 पिस्टल बैरल और भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेजा है। एसटीएफ व सदर कोतवाली पुलिस को मिली इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने इस मिशन में शामिल रहे अधिकारियों जवानों की पीठ थपथपाई है।