रविवार को औरैया जिले में दो पुलिस कर्मियों समेत 32 पॉजिटिव मामले सामने आए,
कुल मरीजों की संख्या हुई 765
औरैया। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को दो कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों समेत 32 और मरीज पाये गये जिससे जनपद में संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 765 हो गयी है।
यह भी देखें : औरैया में विषैले कीड़े के काटने से किशोर की मौत
सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले 32 और मरीज पाए गए हैं जिनमें दिबियापुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक व एक सिपाही भी शामिल हैं। इनके अलावा सहार ब्लाक के गांव इकघरा सहायल में 12, पुरवा रावत सहार में 4, ककराही बाजार दिबियापुर में 4, फतेहपुर लखमी भाग्यनगर में 3, इन्द्रानगर दिबियापुर में 2 मरीजों के अतिरिक्त अमरपुर सहार, बरीपुरा अजीतमल, चिरूहली औरैया, कटरा सबहद बिधूना व लोहियानगर दिबियापुर में एक-एक मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी देखें : प्रदेश के 15 जनपदों के 710 गांव बाढ़ से प्रभावित, कई गांव हुए जलमग्न…