तेजस ख़बर

एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप

एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप

एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम द्वारा की गयी ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मचा रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीएफआईए संगठन के लोगों की तलाश में एनआईए की टीम ने कालीन नगरी पहुंचते ही शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की। हालांकि वह घर पर नहीं मिला। टीम को बताया गया कि वह लखनऊ में रहकर नौकरी करता है। इसके बाद टीम के सदस्य एक ट्रेवल एजेंसी संचालक के बंधवा मामदेवपुर मोहल्ला स्थित घर व अजीमुल्लाह चौराहे के पास स्थित ऑफिस में छापेमारी की। लगभग 6 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद एनआईए की टीम एक व्यक्ति के घर से दो धार्मिक किताबें और एक रसीद, एक मोबाइल व दो सिम को जब्त की।

यह भी देखें : इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा, पुरस्कार में मिलेंगे 35 करोड़ के आभूषण

बताया जाता है कि एनआईए की टीम बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे तीन गाड़ियों संख्या यूपी 32 ईजी 5228, बीआरओ 1पीएफ 5966 व यूपी 66 डी 0140 से नगर के बंधवा मामदेवपुर में पहुंची। जिसमें लगभग 10 की संख्या में लोग शामिल रहें। टीम में एनआईए के तीन अधिकारी शामिल बताए गए।नगर के काजीपुर निवासी स्व.मौलाना साजिद कासमी के पुत्र मौलाना हम्माद जो लखनऊ में किसी मदरसे में पढ़ाते है, टीम ने उनके घर पर छापा मारा तो मालूम पड़ा की वह लखनऊ में ही रहते हैं। वहीं बंधवा मामदेवपुर रोड स्थित खुद्दाम ए हज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सोहेब आलम के मकान पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की। एनआईए टीम के पहुुंचने के बाद स्थानीय पुलिस ने घर को घेरे रखा था। जहां पर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी।

यह भी देखें : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को किया गया नमन

टीम ने घर की तलाशी ली और उसके बाद ट्रैवल एजेंसी संचालक के आफिस में भी छापेमारी की गई। टीम के सदस्यों ने वहां पर रखें गए कम्प्यूटर को खंगाला गया और पासपोर्ट व पेन कार्ड आदि के बारे में जानकारी ली। उसके बाद पुनः एनआईए की टीम उनके घर पर पहुंची। जहां पर घंंटों पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद टीम दो धार्मिक किताबें और एक रशीद के साथ ही साथ एक मोबाइल और दो सिम को सील कर कब्जे में ले गई।

यह भी देखें : छह वर्ष में छह लाख से अधिक को दी सरकारी नौकरी: योगी

मौलाना सोहेब आलम ने बताया कि एनआईए की टीम सुबह के समय लगभग 5 बजे उनके घर पहुंची। उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।बेटे ने दरवाजा खोला तो टीम के एक अधिकारी ने बताया कि हम लोग आपके घर की तलाशी लेना चाहते हैं। इस दौरान मकान के धरातल के चार कमरे व सेकंड फ्लोर के 5-6 कमरों को खंगाला गया। जांच पड़ताल के दौरान धार्मिक पुस्तक, एक रसीद जो 2018 में कटी थी, एक मोबाइल व दो सिम कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि एनआईए टीम द्वारा बार-बार गाइडेंस पब्लिकेशन के बारे में पूछा जा रहा था। जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि एक व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो मैंने बताया कि उनको जानते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि एन आई ए की टीम किसी मामले की जांच पड़ताल में आई थी लेकिन इस बाबत अधिक जानकारी नहीं दी गई।

Exit mobile version