Tejas khabar

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को किया गया नमन

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को किया गया नमन

अछल्दा । बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय अछल्दा में आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत खंड विकास अधिकारी राज नारायन पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो की मिट्टी को कलश में एकत्र कर कलश को ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी देखें : सोने के दौरान देर रात को जहरीले कीड़े के काटने से हुई मौत

उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिल्ली सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने जो सराहनीय कार्य किया है हर कोई इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करता है। प्रदेश में पूरी तरह से अमन चैन का माहौल है। उन्होंने आने वाले लोक सभा चुनाव में आमजन मानस से भाजपा को पुनः भारी बहुमत से जिताने की गुजारिश की। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश अवस्थी ने भी संबोधित किया। अंत में बीडीओ राज नारायन पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version