Site icon Tejas khabar

दहेज की मांग की खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर बनाया बंधक

दहेज की मांग की खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर बनाया बंधक

दहेज की मांग की खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर बनाया बंधक

पीड़ित नवविवाहिता की मां ने ससुरालियों की पुलिस से की शिकायत

बिधूना औरैया। नवविवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित करने के साथ घर में बंधक बनाने का नवविवाहिता की मां ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव हेतु किया बूथ निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मगंदपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज निवासी शशि पत्नी छुन्नालाल ने बुधवार को बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी पुत्री प्रिया देवी की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व 19 अप्रैल 2022 को नगदी जेवरात व सामान आदि दान दहेज देकर अखिलेश पुत्र रामलखन निवासी भानूपुर थाना बिधूना के साथ की थी किंतु शादी के बाद उसकी पुत्री के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं  |

पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय में व थाना प्रभारियों ने थाने में की जनसुनवाई

इसी के चलते आज उसके पास फोन आया कि उसकी पुत्री को पति अखिलेश जेठानी खुशबू ससुर छुन्नालाल ने मारपीट की है और उसकी पुत्री को घर में बंधक बनाए हुए हैं और उसे जान से मारने की भी धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर निरीक्षक अपराध भूपेंद्र सिंह चौहान ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version