औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मंगलवार को थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक निरीक्षण किया तथा जो कमिंया पायी गयी |
उसे संबन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुये शीघ्र दूर करने हेतु संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित कर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । बूथ निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया समेत अन्य अधि0/कर्म0गण मौके पर मौजूद थें।