Site icon Tejas khabar

एनटीपीसी के नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक ने पद-भार किया ग्रहण

एनटीपीसी के नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक ने पद-भार किया ग्रहण

एनटीपीसी के नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक ने पद-भार किया ग्रहण

औरैया। नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा ने बीते 28 फरवरी को एनटीपीसी बाढ़ से स्थानांतरित होकर 29 फरवरी को एनटीपीसी औरैया में परियोजना प्रमुख का कार्य-भार ग्रहण किया। जयदेव परिदा जी की प्रथम नियुक्ति एनटीपीसी लिमिटेड में बीते 6 सितंबर 1989 को कहल गाँव परियोजना के मेकेनिकल इरेक्शन विभाग में हुई थी। पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुए वह एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यालयों, कहलगाँव, तालचेर थर्मल, सीपत तथा बाढ़ में कार्यरत रहे। 6,460 मेगावॉट स्थापित क्षमता की वृद्धि में बहुमूल्य योगदान देने के साथ-साथ आपने प्रत्यक्ष रूप से अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की है।

यह भी देखें : पच्चीस हजार के इनामी से पुलिस की हुई मुठभेड़ अभियुक्त के पैर में लगी गोली

एनटीपीसी औरैया आगमन के दौरान जयदेव परिदा ने आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित कर परियोजना में कम्पनी व्यापार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत चल रहे वित्तीय वर्ष, 2023-24 के एमओयू लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ-साथ परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया ने सभी विभागाध्यक्षों के कार्मिक क्षेत्रों में चल रहे गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उपस्थित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एनटीपीसी औरैया परिवार द्वारा नवागंतुक परियोजना प्रमुख का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Exit mobile version