Tejas khabar

पच्चीस हजार के इनामी से पुलिस की हुई मुठभेड़ अभियुक्त के पैर में लगी गोली

पच्चीस हजार के इनामी से पुलिस की हुई मुठभेड़ अभियुक्त के पैर में लगी गोली

गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर गौ तस्करी समेत कई मुकदमे है दर्ज

औरैया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले गौ तस्कर के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है, और उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत बीती रात सहार थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा रावत निवासी गौ तस्कर अनीश उर्फ़ अनस पुत्र जमील पर औरैया इटावा मैनपुरी जिलों में कई मुकदमे पंजीकृत थे और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था |

यह भी देखें : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा जिला सम्मेलन 10 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित कराने की रणनीति बनी

तथा पुलिस लगातार इस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी, तभी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी सहार विनोद कुमार के साथ कई थानों की पुलिस एसओजी टीमों द्वारा 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त अनीश की बिधूना सहार मार्ग पर भगवंतापुर मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किए जाने पर अभियुक्त अनीश द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई |

यह भी देखें : इटावा में आसमान से चमकीला गुब्बारा गिरने से हड़कंप

जिससे अभियुक्त अनीश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि 25 हजार रुपए के इनामी अनीस को गिरफ्तार करने के बाद उसके पैर में लगी गोली के उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि अभियुक्त के ऊपर घोषित इनाम की 25 हजार रुपए की धनराशि उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस व एसओजी टीमों को दी जाएगी।

Exit mobile version