मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म कंगुवा के पोस्टर में सूर्या के किरदार के अतीत और वर्तमान की झलक दिख रही है।मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,जहां कल और आज टकराते हैं, वहां नए भविष्य की शुरुआत होती है।
यह भी देखें : कंचौसी में शादी वाले घर में चोरों ने लाखों का माल किया पार
फिल्म ‘कंगुवा’ में सूर्या पेरुमाची द्वीप के पराक्रमी योद्धा कंगा उर्फ कंगुवा के रोल में हैं। वहीं बॉबी देओल उधीरन नाम के विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में उनके अलावा दिशा पटानी, जगपति बाबू जैसे स्टार्स भी हैं।इस फिल्म को शिवा ने निर्देशित किया है। फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा।