Site icon Tejas khabar

नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का ट्रेलर

नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर

नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने बुधवार को अपनी एमी नॉमिनेटेड सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ सीजन-2 का ट्रेलर लांच किया। इस सीरीज में चार जाने माने निर्देशकों अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ यह सीरीज तैयार की है। यह फिल्म लालसा के कई रंगो को प्रदिर्शित करेगी। इस फिल्म में सभी कलाकार एक नये रूप में उभरकर सामने आयेंगे लस्ट स्टोरी के दूसरे सीजन पर बोलते हुए आर बाल्की ने कहा “वासना का हर रिश्ते में होना स्वाभाविक है और इसे पहचानना सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मै एक ऐसी लस्ट स्टोरी बनाना चाहता था जिसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सके। जब परिवार स्वयं प्रेम और वासना से बने होते है तो वासना की कहानी को परिवार के साथ देखना असुविधाजनक क्यों माना जाता है। फिल्म कलाकारों नीना गुप्ता, मृणाल और अंगद ने इस सीरीज को एक आकर्षक तरीके से दर्शको के सामने प्रस्तुत किया है।

यह भी देखें : बाल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

इस पर आगे बात करते हुए अभिनेत्री कोकणा सेन शर्मा ने कहा “ एक महिला को अपनी उचित स्वंत्रता प्राप्त करने और अपने जीवन को नियंत्रित करने का अधिकार है। इस फ़िल्म के लिए मै काफी उत्साहित थी। ” सुजॉय घोष ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि आरएसवीपी, फ्लाइंग यूनिकॉर्न और नेटफ्लिक्स ने मुझे यह मौका दिया और हमारी लस्ट स्टोरी को 190 देशों के दर्शक देखेंगे। तमन्ना और विजय ने फिल्म को वैसा ही जीवंत किया जैसा मैंने सोचा था, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री देखने में मजा आएगा।

यह भी देखें : विद्यालय में किया गया पूर्व छात्र का सम्मान

अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने बताया, “रॉनी और आशी ने अपनी एमी नॉमिनेटेड एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज़ का हिस्सा बनने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो यह मेरे लिए एक तत्काल हाँ थी। काजोल और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों के साथ काम करना वास्तव में एक असाधारण अनुभव था। वासना के कई रंग हैं और मेरी यह फिल्म सत्ता की वासना और महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। आशी दुआ और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

Exit mobile version