दिबियापुर। बुधवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर में वंदना सभागार में पूर्व छात्र भैया सुधीर चौहान को प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी व प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने सम्मानित किया।भैया सुधीर चौहान ने विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में 84 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की थी, यूपीएससी की सीएपीएफ 2021 में 117वी रैंक हासिल कर असिस्टेंड कमांडेंट पद पर चयन हुआ एवम् एमपी पीएससी 2020 की अधीनस्थ लेखा परीक्षा सेवा में 19वी रैंक हासिल करके चयन हुआ, विद्यालय के प्रबंधक एवम् प्रधानाचार्य ने भैया को शील्ड प्रदान कर के सम्मानित किया और भैया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।