फावड़े से मारकर चाचा की हत्या का कातिल भतीजा फरार
मैनपुरी | मैनपुरी में प्लाट को लेकर भतीजे ने चाचा की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया, बीती रात खेत की सिंचाई करते समय चाचा और भतीजे में प्लाट को लेकर विवाद हुआ था उसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस गहराई से घटना की जांच में जुटी है। घटना मैनपुरी सदर कोतवाली के नगला पजाबा गांव की है।
यह भी देखें : श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 2 की मौत
यहां के रहने वाले गयाप्रसाद 45 वर्ष बीती रात अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, उसी दौरान प्लाट को लेकर गयाप्रसाद और उसके भतीजे अजय उर्फ डालू के बीच विवाद हो गया, विवाद होने के बाद अजय उर्फ डालू ने अपने चाचा गयाप्रसाद के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। तावड़तोड एक के बाद एक़ बार करके अजय उर्फ डालू ने अपने चाचा का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी देखें : अपराधियों में दिखा सरकार का खौफ
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की गहराई से जांच में जुटी है, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है। बताया जा रहा है कि मैनपुरी के महिला थाना के निकट मौजूद प्लाट को लेकर चाचा और भतीजे में काफी समय से विवाद चला आ रहा था।