12 से 16 जनवरी तक नासिक में करेंगी प्रतिभाग
औरैया। दिबियापुर के विकास कुंज निवासी नेहा कुशवाहा को वर्ष 2021 में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिला था। इस कारण से उन्हें युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित हो रहे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का आमंत्रण मिला है। नेहा कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश से 3 लोगों को आमंत्रित किया गया है |
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला
जिनमें से वर्ष 2017 – 18 के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता के रूप में मुझे अवसर मिला है इसके अलावा वर्ष 2018 – 19 के विजेता लखनऊ निवासी अवधेश कुमार एवं गाजियाबाद निवासी दामिनी गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया है। हम लोग 12 से 16 जनवरी तक नासिक महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।