Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद बिजली विभाग की लापरवाही से वृद्ध व युवक की जान गई

बिजली विभाग की लापरवाही से वृद्ध व युवक की जान गई

by
बिजली विभाग की लापरवाही से वृद्ध व युवक की जान गई
बिजली विभाग की लापरवाही से वृद्ध व युवक की जान गई
  • बारिश के चलते पेड़ में आ रहा था करंट आराम के लिए पेड़ के नीचे बैठे वृद्ध ने करंट से दम तोड़ा
  • एक अन्य जगह पानी में टूटा पड़ा था बिजली तार, साइकिल सहित युवक आया चपेट में

फर्रुखाबाद। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 2 अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे परिजनों में  कोहराम मच गया। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर परिजनों ने चिलसरा रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो वही सदर विधायक भी सुचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए ।

यह भी देखें :  इटावा में एक वर्ष की बच्ची समेत 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

पहला मामला कोतवाली कायमगंज के गांव अलादासपुर   का है जहां ओमसरण उम्र 52 वर्ष अपने खेत में खड़ी बाजरा की फसल में पानी लगाने गए हुए थे। वे वन विभाग के शीशम के पेड़ के नीचे आराम करने के लिए बैठे तभी उनको करंट लग गया, करंट लगने से उनकी मौत हो गई।  बारिश होने की वजह से पेड़  गीला हो गया था जिसमे पेड़ के पास से 33000 की लाइन निकली हुई थी जो पेड़ की टहनियों में छू रही थी, जिस कारण पेड़ में करंट दौड़ गया और बृद्ध की मौत हो गयी ।

यह भी देखें :  कीमती सामान नहीं मिला तो चोर उठा ले गए कपड़ों के पैकेट

दूसरा मामला थाना मउदरबाजा क्षेत्र के शमसाबाद रोड के करबला के पास का है। जहां युवक सर्वेश कुमार 30 वर्ष खेत के लिए खाद लेने जा रहा था। बरसात का पानी रोड पर भरा होने के कारण बिजली का टूटा हुआ तार पानी में पड़ा हुआ था जिससे साइकिल में तार छू जाने से युवक की घटना स्थल  पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना मऊदरबाजा पुलिस व विधायक मेजर सुनील दत्त मौके पर पहुंचे, लेकिन बिजली विभाग के किसी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। विधायक ने परिजनों को मुआबजा दिलाने व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिस पर परिजनों ने सहमति जताते हुए जाम को खोल दिया। 

यह भी देखें : कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक की मौत से कस्बा में छाया शोक

एक अन्य जगह पानी में टूटा पड़ा था बिजली तार, साइकिल सहित युवक आया चपेट में

You may also like

Leave a Comment