मैनपुरी – दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव औड़न्य पड़रिया से जुड़ा हुआ है यहां के निवासी भूपेंद्र कठेरिया पुत्र इंद्रपाल कठेरिया अपने 2 साल के बच्चे आर्यन को खिलाने के लिए भैरव मंदिर परिसर में बने पार्क में खिलाने गया था। पूरा मामला औड़न्य पड़रिया का है जहां पर अनिल चौहान पुत्र श्रीकृष्ण चौहान व उनके पुत्र मोनू चौहान दोनों ही लोगों ने गाली गलौज करने के बाद भूपेंद्र पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसके उसको गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय मैं भर्ती कराया गया। घायल हुए भूपेंद्र कठेरिया ने बताया है कि अनिल चौहान ने जातिसूचक गालियां देते हुए मेरे ऊपर गोली चला दी, जिससे मैं अपने बच्चे को लेकर गिर गया एक गोली तो मेरे पास से होकर गुजर गई मगर दूसरी गोली मेरे हाथ में लगने से मैं वहीं पर लहुलहान होकर गिर गया। गोली लगने की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी अभय नारायण ने तुरंत सूचना मिलते ही पुलिस को गांव भेज कर आरोपियों के घर तलाशी लेने के साथ-साथ गिरफ्तारी करने के दविश रही है।