Home » दीक्षांत समारोह के वस्त्रों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नौनिहाल

दीक्षांत समारोह के वस्त्रों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नौनिहाल

by
दीक्षांत समारोह के वस्त्रों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नौनिहाल

गेल डीएवी में प्री प्राइमरी वर्ग का दीक्षांत समारोह संपन्न

गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी वर्ग सत्र 2022-23 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों को सफलता पूर्वक कक्षा एक में प्रवेश करने श्रीमती अंजली त्रिपाठी , चारूमति वेलमुरूगन द्वारा प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान नौनिहालों के वीडियो संदेशों ने खूब तालियां बटोरी। छोटे छोटे बच्चों ने इस अवसर पर समूह गान और नृत्य का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया।गेल डीएवी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह के वस्त्रों में नौनिहाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि और गेल गांव की प्रथम महिला श्रीमती अंजली त्रिपाठी ने विद्यालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए |

यह भी देखें : औरैया में कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियां तेज, 260 बेड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए

अभिभावकों और शिक्षकों को नौनिहालों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु धीरे धीरे और प्यार दे कर स्कूली शिक्षा के लिए तैयार करने पर बल दिया। प्राचार्या श्रीमती दीपा शरण ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों ने अपने नौनिहालों को विद्यालय के संरक्षण में दे कर, जो गेल डीएवी पर जो विश्वास दिखाया उसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में देश की आधुनिकतम शिक्षा पद्धति से बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदया का उनकी उपस्थिति और गेल द्वारा विद्यालय को मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News