औरैया | दिबियापुर में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के ग्राम उमरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रीना आर्य ने स्वयं सेवकों के सामाजिक दायित्व निभाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा श्रेष्ठ नागरिकता के निर्माण के लिए सामाजिकरण को अतिआवश्यक बताया।
यह भी देखें : गेल डीएवी मॉडल स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया
उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज और राष्ट्र एवं अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रतिज्ञा लेने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल घोषित करते हुए स्वयं सेवकों को सेवा भाव से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह भी देखें : बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल
उन्होंने श्रेष्ठ व्यक्ति का गुण अपने सामाजिक दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करना बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ यश कुमार ने सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सात दिवसीय शिविर का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा कुशवाहा, मानवेंद्र, शिवम, हर्ष कुमार मालिनी सिंह, विवेक कुमार, प्रियंका यादव, खुशी खान, कामिनी राजपूत, प्रिया, सृष्टि, श्रद्धा भदोरिया ने सहयोग किया।