अभियान के जिला संयोजक ने जिला कार्यालय पर महिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक ,मंडल स्तर पर अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई
औरैया। नारी शक्ति वंदन अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का परिणाम है। प्रधानमंत्री का यह कदम महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक है। ये बातें भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में आयोजित गुरुवार को महिला कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम अभियान के जिला संयोजक अनिल तोमर ने कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को और सशक्त बनाए जाने को लेकर 33 प्रतिशत आरक्षण बिल भाजपा लाई है। अब पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि महिला मतदाताओं के पास उनसे जुड़ी इस उपलब्धि को लेकर जाएं।
यह भी देखें : अल्ट्रासाउंड और एटीएम हेल्थ मशीन बनी शोपीस
भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवम अभियान की सह संयोजक चंद्रकांति मिश्रा ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में नारी शक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाये पूरी जोरदारी से प्रतिभाग करेगी का सम्मेलन करना है। नगरीय, बूथ ,ग्रामीण इलाकों में गांव स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई । बैठक में नमामि गंगे के जिला संयोजक सोनू सोनी ,कार्तिक गुप्ता,किसान मोर्चा की जिला मंत्री साधना पोरवाल, श्रद्धा चौहान,खुशबू पांडेय,प्रतिमा अवस्थी सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।