Home » प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

by
प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। वहीं अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।

यह भी देखें : अस्पताल में बच्चा बदलने से अस्पताल को किया सील

गुरुवार को उत्तर रेलवे की तरफ से इस बाबत सूचना जारी की गई। इन तीनों ही रेलवे स्टेशन का नाम उन स्थानों यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से जारी मांग के मद्देनजर अप्रैल में केंद्र सरकार की तरफ से नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। इन स्टेशनों के नये कोड भी जारी किए गए हैं। इससे पहले मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झाँसी रेलवे स्टेशन का भी नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी किया जा चुका है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News