Site icon Tejas khabar

प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

प्रतापगढ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। वहीं अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।

यह भी देखें : अस्पताल में बच्चा बदलने से अस्पताल को किया सील

गुरुवार को उत्तर रेलवे की तरफ से इस बाबत सूचना जारी की गई। इन तीनों ही रेलवे स्टेशन का नाम उन स्थानों यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से जारी मांग के मद्देनजर अप्रैल में केंद्र सरकार की तरफ से नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। इन स्टेशनों के नये कोड भी जारी किए गए हैं। इससे पहले मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झाँसी रेलवे स्टेशन का भी नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी किया जा चुका है।

Exit mobile version