Home » नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

by
नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

फफूंद । कस्बा के मोतीपुर मोहल्ला में बनी गोशाला का नायब तहसीलदार ने औचक निरीक्षण कर मौजूद कर्मचारियों का आवाश्यक निर्देश दिए।
कस्बा के मोतीपुर मोहल्ला में बनी गोशाला का नायब तहसीलदार पवन कुमार ने औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।

यह भी देखें : नगर पंचायत ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया

उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी कर निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए। उन्होंने कहा कि डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने के निर्देश दिए। गौसेवक मुकेश राजपूत ने बताया कि 54 गौवंश है। तथा मुझे मिलाकर तीन लोग दो शिफ्ट में कार्य करते हैं। इस मौके पर लिपिक रिजवान व अवनीश मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News