Tejas khabar

नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

नायब तहसीलदार ने गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

फफूंद । कस्बा के मोतीपुर मोहल्ला में बनी गोशाला का नायब तहसीलदार ने औचक निरीक्षण कर मौजूद कर्मचारियों का आवाश्यक निर्देश दिए।
कस्बा के मोतीपुर मोहल्ला में बनी गोशाला का नायब तहसीलदार पवन कुमार ने औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।

यह भी देखें : नगर पंचायत ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया

उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी कर निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए। उन्होंने कहा कि डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने के निर्देश दिए। गौसेवक मुकेश राजपूत ने बताया कि 54 गौवंश है। तथा मुझे मिलाकर तीन लोग दो शिफ्ट में कार्य करते हैं। इस मौके पर लिपिक रिजवान व अवनीश मौजूद रहे।

Exit mobile version