दिबियापुर। बोर्ड की पहली बैठक के साथ दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा जनसमस्याओं के निस्तारण में पूरी तत्परता से जुट गए हैं । नगर पंचायत कार्यालय में नियमित बैठ कर जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए कार योजना बनाकर काम किया जा रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष कर्मचारियों के साथ रोजाना विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जान रहे हैं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दे रहे हैं।
यह भी देखें : जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक पुलिस अनजान,सोशल मीडिया में हुई वायरल
नगर पंचायत की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर जहां नागरिक अपनी शिकायतें और सुझाव हर रोज दर्ज करा रहे हैं वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलकर भी लोग अपने सुझाव और शिकायतें दे रहे हैं। सभी को समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया जा रहा है, कुछ शिकायतें मौके पर निस्तारित की जा रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि जलभराव से निजात के लिए पूरे नगर में तेजी से काम चल रहा है। मोटर पंप खरीदने के लिए प्रस्ताव पास किया जा चुका है, ज्यादातर इलाकों में नाला सफाई का काम कराया जा चुका है। सर्वाधिक फोकस साफ-सफाई पर और मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर है। पहले से जलापूर्ति व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। कई सालों से नगर के मुख्य चौराहे पर खराब पड़ी हाई मास्ट लाइट को दूरस्त कराया गया है।