दिबियापुर। उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि तकनीक आज के समय की आवश्यकता है सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना भी है ।
यह भी देखें : नशा नाश की जड़ है _ जगदगुरु राम स्वरूपाचार्य
अतः समस्त विद्यार्थी शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है क्योंकि आधी आबादी के विकास के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है। समारोह अध्यक्ष प्रबंध समिति के सदस्य श्री शोभाराम पोरवाल ने विद्यार्थियों को तकनीक का प्रयोग शैक्षिक कार्य हेतु करने पर बल दिया । प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों के अनुकूल राष्ट्र निर्माण के दायित्व को स्वीकार करने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह भी देखें : जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान जनपद में कुल 57 छापे मारे गए
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर इकरार अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को तीन गुणों यथा बहादुरी, ज्ञान और सेवा भाव को अपने व्यक्तित्व में समाहित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ रीना आर्य, डॉ संदीप ओमर, डॉ यश कुमार, श्रीनंदन पांडे, डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ शोभा रानी गुप्ता, डॉ अनुज मिश्रा , डॉ राजेश राजपूत , डॉ रोहित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।