- हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
खबर औरैया जिले से हैं ।यहां आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न का माहौल जबरदस्त देखने को मिल रहा है ।औरैया शहर समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।वहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा भी विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।औरैया शहर से पूर्व सपा के राज्य मंत्री मोहम्मद इरशाद के नेतृत्व में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।शहर के मुख्य मार्गों से यात्रा के आयोजन के दौरान कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली ।वहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी चाक-चौबंद दिखाई दिए ,वही मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री ने कहा है कि हमारे दिल मे तिरंगा बसा हुआ है और पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।और सभी को हर घर में तिरंगा लगाना चाहिए ।