Home » रानीमहल के आसपास अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

रानीमहल के आसपास अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

by
रानीमहल के आसपास अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में रानीमहल के सामने नगर निगम की लगभग 10 हजार वर्गफुट जमीन पर अवैध कब्जा कर बनायी गयी इमारतों को आज पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम के बुलडोजरों ने धवस्त कर दिया। नगर निगम की टीम तीन बुलडोजरों के साथ सुबह सुबह रानीमहल के सामने पहुंची और पुलिस की मदद से यहां लंबे समय से किये गये अवैध कब्जों को ध्वस्त करा दिया गया। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि रानीमहल के सामने की इस जमीन को लगभग 40 साल पहले यहां बनाये गये थाने और चौकी के लिए नगर निगम द्वारा आवंटित किया गया था लेकिन कालांतर में चौकी यहां से हटा दी गयी।

यह भी देखें : सत्ता बचाने के लिए बीजेपी ले रही है ईडी,सीबीआई का सहारा : अखिलेश

इसके बावजूद तत्कालीन पुलिसकर्मियों और उनके रिश्तेदारों ने अवैध रूप से इस जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए। झांसी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शुरू की गयी कवायद के तहत ऐतिहासिक रानी महल के इतने पास भवन निर्माण को लेकर जब वर्तमान प्रशासन ने जानकारी जुटायी तो पता चला कि यह जमीन नगर निगम की है। इस जमीन को पहले पुलिस विभाग को दिया गया था लेकिन चौकी के हटने के बाद पुलिसकर्मियों ने यहां अवैध कब्जा जमा लिया। इसके बाद नगर निगम ने पुलिस विभाग से इस बारे में जानकारी ली । पुलिस विभाग ने चौकी के हट जाने के बाद इस जमीन की कोई आवश्यकता न होने की जानकारी दी। इसके बाद यहां गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमाये लोगों को नगर निगम की ओर से नोटिस दिये गये।

यह भी देखें : दलित महिला के साथ दबंग ने किया दुष्कर्म ,रिपोर्ट दर्ज

श्री गर्ग ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी और आज पुलिस की मदद से इस जमीन को खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन की वर्तमान कीमत 40 करोड़ के आस पास है । उन्होंने ऐतिहासिक रानीमहल के पास इस जमीन पर जमे अवैध कब्जे के 40 साल बाद खत्म होने को लेकर झांसीवासियों को बधाई भी दी और कहा कि अब इस जमीन पर पार्किंग विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा हो सके। इस प्लान पर काम चल रहा है जिसे उच्चाधिकारियों के साथ विचार कर मूर्त रूप दिया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News