IPL 2020: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। कोलकाता नाइट राइडर्स के सारे दिग्गज बल्लेबाज महज 60 रन के अंदर ही आउट हो गए उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान योन मोरगन और पैंट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने केकेआर को यह मैच 8 विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर अपनी जगह बना ली।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडिंयस ने कोलकाता नाइटराइडर्स 8 विकेट से हरा दिया। यह उसकी इस सीजन की लगातार 5वीं जीत है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। बतौर कप्तान योन मोरगन का यह पहला मैच था। लेकिन योन मोरगन ने शानदार बल्लेबाजी किया।
केकेआर ने मॉर्गन और पैट कमिंस की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडिंयस ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से क्विंटन डीकॉक हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 78 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। डीकॉक के अलावा रोहित शर्मा ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद में 35 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 11 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि केकेआर की तरफ से भी इयोन मोरगन और पेंट कमिंस ने 87 रनों की शानदार साझेदारी की थी लेकिन उनकी यह साझेदारी काम ना आ सकी। ना ही गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाजी में केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया। यही कारण रहा कि मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। और इस तरह से दिल्ली का एक्ट्रेस को पीछे छोड़ते हुए मुंबई टॉप पर पहुंच गई है।