Tejas khabar

दिबियापुर में मुक्तिधाम रथ सेवा शुरू,जल्द दो डीप फ्रीजर भी मिलेंगे

दिबियापुर में मुक्तिधाम रथ सेवा शुरू,जल्द दो डीप फ्रीजर भी मिलेंगे

दिबियापुर में मुक्तिधाम रथ सेवा शुरू,जल्द दो डीप फ्रीजर भी मिलेंगे

औरैया। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व सेहुद मंदिर के महंत बालयोगी बाबा रामप्रिय दास की उपस्थिति में बुधवार देर शाम दिबियापुर में मुक्तिधाम रथ सेवा का लोकार्पण किया। समाजसेवी एवं व्यापारी नेता धीरज शुक्ल ने पिता पंडित भानू प्रकाश शुक्ला की 20 वीं पुण्य तिथि पर संवेदना ग्रुप सेवा न्यास के माध्यम से मुक्ति धाम रथ सेवा को दिबियापुर के लोगों को समर्पित किया।

यह भी देखें : औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताते हुए और लोगों से भी समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए कहा। धीरज शुक्ला ने बताया कि दिवंगतजनों की सम्मानजनक अंतिम यात्रा के लिए 7055362222 पर फोन कर यह सुविधा ले सकते हैं। बताया कि प्रेरणा व परिजनों के सहयोग से यह सुविधा शुरू की है। उन्होंने जल्द ही नगर में दो डीप फ्रीजर की भी व्यवस्था करने की बात कही है।

यह भी देखें : औरैया में राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जन शिकायतों का किया निस्तारण

इससे पूर्व मुक्तिधाम रथ सेवा की प्रेरणास्रोत शांति देवी शुक्ल,धीरज शुक्ला व उनके परिवार को संवेदना ग्रुप के पदाधिकारियों ने शाल,,स्मृति चिह्न , प्रमाण पत्र ,कलेंडर देकर सम्मानित किया। कार्यकम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कन्हैया लाल गुप्ता,मनीष यादव,पंकज तिवारी ,गुड्डू भदौरिया,आशीष मिश्रा,योगाचार्य कृष्ण कुमार उर्फ सोनू को स्मृतिचिह्न व शाल उड़ाकर सम्मानित किया।  इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

यह भी देखें : औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

कार्यकम संयोजक धीरज शुक्ला ने अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर ,शाल , माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर पर मां शांति देवी शुक्ला, डॉ. सक्षम सेंगर,सुशील दुबे,राघव मिश्रा,सभासद राहुल दीक्षित, डॉ. श्याम गुप्ता, पवित्र दुबे विक्की, राजेश अग्निहोत्री,मोहन कृष्ण त्रिवेदी ,उत्तम शुक्ला, डाक्टर अरविंद शुक्ला,डाक्टर रामचन्द्र दीक्षित ,अरुण त्रिपाठी,डाक्टर महेंद्र तिवारी,मिलन तिवारी,राजेश उर्फ बबलू बाजपेई,अजय पैराडाइज आदि लोग मौजूद रहे । संचालन राजेश अग्निहोत्री ने किया। कार्यकम के बाद सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी देखें : औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

Exit mobile version