Home » सांसद साक्षी महाराज प्रतिनिधि ने एसपी को दिया पत्र

सांसद साक्षी महाराज प्रतिनिधि ने एसपी को दिया पत्र

by
सांसद साक्षी महाराज प्रतिनिधि ने एसपी को दिया पत्र

सांसद साक्षी महाराज प्रतिनिधि ने एसपी को दिया पत्र

  • सांसद की सुरक्षा को लेकर किया आगाह
  • धमकी का पत्र हो रहा वायरल

उन्नाव  से खबर है, यहां बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि अमितेष सिंह नंदू ने उन्नाव एसपी आवास पहुँचकर एप्लिकेशन दी है । दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ उर्दू में लिखा हुआ पत्र कमलेश तिवारी की पत्नी को मिला हुआ बताया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी, सीएम योगी, हिन्दू वादी नेता और उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत अन्य लोगों की फ़ोटो के सामने क्रॉस का निशान लगा हुआ है, जिसके बाद उन्नाव दौरे पर रहे सांसद साक्षी महाराज ने इस मामले की जिक्र किया था, जिसके बाद आज सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि अमितेष सिंह नंदू एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी के आवास पहुंचे ।

यह भी देखें: उन्नाव में सड़क हादसा,एक परिवार के चार लोगों की मौत

यह भी देखें: गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

जिसमें उन्होंने सांसद के लिखे हुए लेटर पेड पर शिकायत एसपी उन्नाव को दी । शिकायत पत्र में सांसद साक्षी महाराज को पूर्व में अलकायदा, PFI, ISI जैसे आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है । जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि ने एसपी दिनेश त्रिपाठी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की है । वहीं सांसद प्रतिनिधि अमितेष सिंह नंदू ने कहा की सोशल मीडिया में चल रहा है की कमलेश तिवारी की पत्नी को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें सांसद साक्षी महाराज की फोटो के आगे कट का निशान लगा है, जिससे यह साबित हो रहा है कि अलगाववादी विचारधारा के निशाने पर हैं । सांसद प्रतिनिधि ने बताया की एसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है और मांग की है की कड़ी से कड़ी की जांच की जाए और और कौन से लोग हैं, ऐसे अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

यह भी देखें: भगवान झूलेलाल जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News