इटावा। सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बहारपुरा में क्षेत्रीय जनता को कोरोना माहमारी से बचाने के लिए मास्क व सेनेटाइजर, साबुन वितरित के लोगों से घर मे ही सुरक्षित रहने की अपील की ।
यह भी देखें… यूपी में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद
केंद्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया,भरथना विद्यायक सावित्री कठेरिया आदि पार्टी नेता गुरुवार को ग्राम वहारपुरा पहुंचे।यहां मौजूद बूथ अध्यक्ष गोविंद शाक्य व प्रधान अनिल कुमार के साथ गांव की मुख्य सड़क और गलियों में भ्रमण कर करीब दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों को मास्क,सेनेटाइजर व साबुन वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की।
यह भी देखें… कोविड अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीजों की डायलिसिस
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान कराने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ, बद्री चौधरी,मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, सभासद हरिओम दुबे,पंकज दुबे,मोना चौबे,आयुष पोरवाल कन्हैया, नवनीत गुप्ता,बंटू गौर आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।