Home » पर्यटकों से गुलजार हुई माउंट आबू की वादियां

पर्यटकों से गुलजार हुई माउंट आबू की वादियां

by
पर्यटकों से गुलजार हुई माउंट आबू की वादियां

पर्यटकों से गुलजार हुई माउंट आबू की वादियां

माउंट आबू । राजस्थान की प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में गर्मी से राहत पाने एवं सैर सपाटे को आए सैलानियों ने रविवार को जहां वातावरण में घुली ठंडक का आनंद लिया वहीं दिन में सूरज की तपिश से लोगों को परेशान होते देखा गया। अलसबुह हवा चलने से खुशनुमा मौसम के बीच देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने आबू के पहाड़ों की चोटियों से प्राकृतिक सौंदर्य के विहंगम दृश्यों को निहारते हुए फोटोग्राफी कर यात्रा को यादगार बनाया। अधिकतम तापमान 33.5 एवं व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी देखें : जलसहेलियों का संघर्ष अब दिखेगा सिनेमाई पर्दे पर

दोपहर के समय गर्मी से राहत पाने की जुगत में राहगीरों को छांव का सहारा लेने को बाध्य होना पड़ा। अपराहन में आसमान में काले घने बादलों के छाने से बारिश आने का महौल बना लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश थम गई। बादल छंट गए। उमसमिश्रिम गर्मी का वातावरण बना रहा।
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियां रविवार को दिन भर सैलानियों के वाहनों की रेलमपेल से गुलजार रहीं।

सडक़ों, बाजारों में पर्यटकों की रौनक बरकरार रही। बीते ढाई दिनों में चार हजार 824 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए हजारों पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया। जिसके चलते वाहनकर के रूप में पालिका कोष में छह लाख तीन हजार 210 रूपये की शुद्ध राजस्व जमा हुई।
वाहनकर नाका प्रभारी नाथाराम पटेल के अनुसार पर्यटन सीजन को लेकर सैलानियों की आवक बनी हुई है।

यह भी देखें : हेमामालिनी के पास मथुरा-वृंदावन के विकास का अनूठा प्रस्ताव

जिसके चलते गत 24 जून 1311 छोटे-बड़े वाहनों से एक लाख 64 हजार 250, 25 को 2417 वाहनों से तीन लाख पांच हजार 910 एवं रविवार को दोपहर तीन बजे तक 1096 छोटे बड़े वाहनों से एक लाख 33 हजार 50 रूपये वाहनकर के रूप में अर्जित किए गए। साढे तीन दिनों में चार हजार 824 छोटे-बड़े वाहनों से वाहनकर के रूप में छह लाख तीन हजार 210 रुपये की शुद्ध राजस्व अर्जित की गई। माउंट आबू सैर सपाटे को आने वाले पर्यटक वाहनों की आवक जारी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News