Home » मां ने दो बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दी जान

मां ने दो बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दी जान

by
मां ने दो बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दी जान
मां ने दो बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दी जान

जालौन में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने दो बच्चों की गला घोट कर हत्या कर दी, साथ ही खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली-गम्भीर हालत में सैंफई रिफर

घटना जालौन के एट थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी इलाके की है, बताया गया है कि यहां के रहने वाले मुस्ताक की 38 वर्षीय पत्नी शबाना ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री रोशनी तथा 15 वर्षीय पुत्र आशिक की गला घोटकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को महिला ने तब अंजाम दिया, जब घर में कोई नहीं था। घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब आस-पड़ोस के लोगों ने देखा कि घर का दरबाजा दोनों तरफ से बंद है और किसी की कोई आवाज नहीं आ रही, जिस पर पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जबाब न आने पर मुहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों बच्चे मरे पड़े थे और महिला भी फांसी पर झूल रही थी।

यह भी देखें : रात्रि कालीन भत्ता में कटौती के विरोध में स्टेशन मास्टर ने मोमबत्ती जलाकर किया काम

एक साथ तीन मौतों को देख सनसनी फैल गई, इसकी सूचना तत्काल लोगों ने पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही एट थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि महिला अपने दोनों बच्चों की स्थिति को देखते हुए परेशान थी, क्योंकि दोनों बच्चे मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, इसीलिए उसने इस तरह का कदम उठाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किस कारण से इस घटना को महिला ने अंजाम दिया।

यह भी देखें : त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News