Tejas khabar

बसंतोत्सव पर विद्या के मन्दिरों में हुई मां सरस्वती की आराधना

बसंतोत्सव पर विद्या के मन्दिरों में हुई मां सरस्वती की आराधना

सुलतानपुर । उत्तर-प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बसन्तोत्सव पर ज्ञान, विज्ञान, कला, बुद्धि, मेधा, धारणा की अधिठात्री शक्ति के रूप में विद्या की देवी मां सरस्वती का शिक्षण संस्थानों में पूजन-अर्चन व समर्पण का कार्यक्रम पूरी श्रद्धा व पारम्परिक ढ़ग से आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व छात्र सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। माना जाता है कि सृष्टि की रचना में बसंत के दिन ही मां सरस्वती ब्रह्म जी की आज्ञा पर अवतरित हुई थी। इस पावन अवसर पर जिले के तमाम विद्यालयों खास कर सरस्वती शिशु मन्दिरों व सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में आयोजित अराधना व अनुष्ठान कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र – छात्रों ने श्रद्धांपूर्वक हिस्सा लिया और हवन पूजन किया।

यह भी देखें : पुलवामा में शहीद जवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर विद्यालय परिवार ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की

इस विद्यालय में आज सुबह आठ बजे विद्यालय के आचार्य गिरीश पाण्डेय, राजनारायण शर्मा, राजबहादुर शर्मा, महेश शुक्ला के नेतृत्व में सरस्वती पूर्जन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष पूजन अर्चन व हवन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद विद्यालय के आचार्यो के साथ क्रमशः सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने हवन-पूजन कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्र व समाज के मंगलमय उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी देखें : गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थियों से मिल रहे कार्यकर्ता

इस बसंतोत्सव कार्यक्रम में सरस्वती की अराधना से विद्यालय का वातावरण आध्यत्मिक हो उठा और सरस्वती अर्चना से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक डॉ. पवन कुमार सिंह सपत्नी एवं प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन किया।
इस मौके पर पूर्व छात्र सम्मेलन में तमाम पूर्व छात्रों ने भाग लेकर विद्यालय के विकास में आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम में डॉ बी के झा, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, रूपेश कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, सुमित मिश्र आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version