औरैया | पी.बी.आर.पी. एकेडमी जसवंतपुर में मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और समीपस्थ दीप प्रज्वलित कर पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के वीर जवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर विद्यालय परिवार ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की।
आज की तारीख को देश में ब्लैक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, पुलवामा के इस हमले ने देश को के जनमानस को झकझोर कर रख दिया था।
विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश पांडेय ने प्रेरणा संदेश देते हुए कहा की सेवा के जवान देश की सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं |
यह भी देखें : गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थियों से मिल रहे कार्यकर्ता
उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कैसे हमारा देश सुरक्षित रहे तथा भारत के नागरिक अमन -चैन का जीवन जी सकें । देश को दुश्मनों की बुरी नजर से बचाने के लिए देश के जवान हमेशा देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं । उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाए वह कम है,आतंकवादी हमारे देश के दुश्मन हैं प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि हम उनके खिलाफ एकजुटता दिखाएं!! वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम पाठक ने बताया कि शहीदों का यह देश के प्रति बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा, देश उन्हें सदैव याद करता रहेगा ।
यह भी देखें : अम्बेडकर पार्क में कैमरे लगवाएं समाजसेवी
पुलवामा के इस कायराना हमले में हमारे देश के जितने जवान शहीद हुए हैं हम सब उनकी वीरता शौर्य एवं देशभक्ति को नमन करते हैं तथा यह बलिदान हम सभी को देश प्रेम की प्रेरणा देता है। देश पर न्यौछावर होना देश प्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण है आज शहीदों की स्मृति में फिर आंखें नम हुई, वे सदैव हमारे मन – मस्तिष्क में छाए रहेंगे और उन सभी शहीदों को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि !!
उन शहीदों की तरफ से हम सभी के लिए संदेश
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं।
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूं!!
वीर शहीदों की स्मृति में छात्र – छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में वीर शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।