- फर्रुखाबाद की कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव की घटना,
- पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
फर्रुखाबाद। जिले में जमीन के पुराने विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। मारपीट में दोनों पक्षों के महिलाओं समेत दस लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें : अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टरमाइंड की शिक्षिका बहन सेवा से बर्खास्त
जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के गोपालपुर में गांव के दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में झगड़ा शुरू हो गया। गांव के हेमंत, पवन,रेनू समेत दूसरे पक्ष के नरेंद्र, सुरेंद्र, कल्पना और आकांक्षा समेत अन्य लोगों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी। इस हमले में दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने लहूलुहान हालत में घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया,जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत