Site icon Tejas khabar

पुलिस भर्ती की शुचिता भंग करने का प्रयास करने पर 30 से अधिक गिरफ्तार

पुलिस भर्ती की शुचिता भंग करने का प्रयास करने पर 30 से अधिक गिरफ्तार

पुलिस भर्ती की शुचिता भंग करने का प्रयास करने पर 30 से अधिक गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों पर दो हजार 385 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित कांस्टेबल सिविल पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास करने के आरोप में शनिवार को विभिन्न जिलों से पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटा जिले में 15 लोगों को पकड़ा गया जबकि जौनपुर में 5 लोगों को, फिरोजाबाद में चार लोगों को, हाथरस में तीन लोगों को, कानपुर में दो लोगों को और मऊ, देवरिया और बिजनौर में 1-1 लोगों को पकड़ा गया।

यह भी देखें : शाहजहांपुर में घर के बाहर युवक की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुल मिलाकर 58 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि परीक्षा रविवार को भी होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पुलिस अधिकारी प्रत्येक केंद्र पर उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। सूत्रों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा। राज्य सरकार पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 60 हजार 244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती कर रही है।

यह भी देखें : मजबूत कानून व्यवस्था का परिणाम है यूपी में बढ़ता निवेश: योगी

ज्ञातव्य है कि परीक्षा के लिए कुल 48 लाख 17 हजार 441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस परीक्षा में यूपी के अलावा अन्य राज्यों से छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें बिहार से दो लाख 67 हजार 305, हरियाणा से 74 हजार 769, झारखंड से 17 हजार 112, मध्य प्रदेश से 98 हजार 400, दिल्ली से 42 हजार 259, राजस्थान से 97 हजार 277, उत्तराखंड से 14 हजार 627, पश्चिम बंगाल से पांच हजार 512, महाराष्ट्र से तीन हजार 151 और पंजाब से तीन हजार 404 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Exit mobile version