Site icon Tejas khabar

शाहजहांपुर में घर के बाहर युवक की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर में घर के बाहर युवक की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर में घर के बाहर युवक की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र में बैंक से श्रृण दिलाने का काम करने वाले एक युवक की उसके ही घर के बाहर अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया को बताया कि थाना परौर क्षेत्र के गांव तालिकापुर में रहने वाले राजवीर (38) पड़ोसी जनपद बदायूं क्षेत्र में लोगों को बैंक से ऋण दिलाने का काम करता था और यह अपने घर से रोज बदायूं आता-जाता था। शुक्रवार देर रात जब यह वापस लौटा तभी घर के दरवाजे पर उसकी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के तीन गोलियां लगी हैं । पुलिस को देर रात हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हत्या के खुलासे के लिए चार टीमे लगा दी गई है।

Exit mobile version