Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग दिबियापुर में अब तक लग चुकी 100 से अधिक कक्षायें

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग दिबियापुर में अब तक लग चुकी 100 से अधिक कक्षायें

by
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग दिबियापुर में अब तक लग चुकी 100 से अधिक कक्षायें

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग दिबियापुर में अब तक लग चुकी 100 से अधिक कक्षायें

  • जिलाधिकारी ने औरैया में भी सेंटर खोले जाने के दिए निर्देश

दिबियापुर( औरैया)। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्व समाज के योग्य विद्यार्थियों हेतु विविध राजकीय सेवाओं में चयन हेतु अभ्युदय कोचिंग योजना में अब तक १०० से ज्यादा कक्षाएं लग चुकी है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर में संचालित अभ्युदय कोचिंग कोर्स के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर इफ्तिखार हसन ने बताया कि जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं जिला अभ्युदय कमेटी की सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा सिंह के मार्गदर्शन में जुलाई 2022 से अब तक विभिन्न प्रतियोगी विषयों पर विद्यार्थियों हेतु विद्वान विषय विशेषज्ञों द्वारा 100 से अधिक कक्षाओं का संचालन गणित ,सामान्य ज्ञान ,सामान्य अध्ययन, तर्कशक्ति ,अंग्रेजी भाषा ,हिंदी भाषा, एवं यूपीएससी तथा एसएससी को दृष्टि में रखते हुए अब तक लेक्चरर्स कराए गए हैं सामान्य अध्ययन के अंतर्गत अब तक भारतीय संविधान ,राजनीतिक समस्याओं ,भारतीय इतिहास ,विश्व भूगोल

यह भी देखें: सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए किसान भाई जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन – उपजिलाधिकारी

,भारत का भूगोल ,सामान्य विज्ञान के अंतर्गत जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान पर निरंतर विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर कराए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री की यशस्वी योजना अभ्युदय कोचिंग को विस्तार देते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने अजीतमल औरैया व निकटवर्ती स्थानों को दृष्टि में रखते हुए जल्द ही तिलक डिग्री कॉलेज औरैया में अभ्युदय कोचिंग के एक दूसरे केंद्र को खोलने का आदेश जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा सिंह को दिया है।\ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर के अभ्युदय कोचिंग सेंटर में सहार,सहायल,अछल्दा ,बिधूना ,दिबियापुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 200 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है जिससे ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप में कमजोर है लेकिन प्रतिभाशाली हैं उन्हें प्रतियोगिताओं में चयन कराने हेतु शासन की मंशा अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment