Tejas khabar

डीएम,एसपी की उपस्थिति में हुई व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक

डीएम,एसपी की उपस्थिति में हुई व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक

बैठक में भाग लेते जिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक

औरैया। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पुलिस कार्यालय सभागार ककोर में हुई । बैठक के दौरान उप्र उघोग व्यापार मंडल दिबियापुर नगर अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने दिबियापुर के नहर पुल से रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए बाईपास बनवाने व डिवाइडर रखे जाने ,कांशीराम कालोनी में पुलिस चौकी की स्थापना कर वहा पर स्टाफ नियुक्त किए जाने की मांग के साथ साथ अन्य व्यापारीगणों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया तथा सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

यह भी देखें : विकासकुंज एवं के के पुरम को नगर पंचायत दिबियापुर में शामिल कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं की सुरक्षा का भरोसा देते हुए प्राप्त सुझावों पर गहराई से अमल करने व समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, यातायात प्रभारी कर्ण्व कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी/कर्म0गण व औरैया व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे। इस दौरान व्यापारियों द्वरा पुलिस अधीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया गया तथा व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से संबन्धित ज्ञापन देकर जानकारी दी गई।

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट संशोधन कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Exit mobile version