दिबियापुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक पंडित सुशील दुबे की अध्यक्षता में होटल शांति पैलेस दिबियापुर में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि रामचन्द्र दीक्षित, विशिष्ट अतिथि पंडित विष्णुदत्त शुक्ला ने बैठक में संगठन को विस्तार को लेकर चर्चा की । बैठक में जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने सभी सदस्यों को परिषद के सात संकल्प दिलाये और पन्द्रह नये सदस्यों को परिषद की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को परिषद की 6 सूत्री मांग पत्र भी सुनाया और आवाहन किया जो राजनीतिक दल हमारे 6 सूत्री मांगों को मानेगा हम उसका समर्थन करेंगे।व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने जमीनी स्तर पर काम करने पर जोर दिया ।अन्य पदाधिकारियों और ब्राह्मण बंधुओं ने परिषद को
यह भी देखें: तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर में बाइक सवार की मौत
बढ़ावा देने के अनेकानेक सुझाव दिए। बैठक में जिला सचिव दिनेश तिवारी, पंडित अमरनाथ ,सतीश चंद्र दुबे, विनीत त्रिपाठी, अन्नतू तिवारी ,रामचंद्र दीक्षित, रामजी दुबे, योगेश्वर पांडे, सुशील दुबे, कैप्टन योगेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला, श्रीकांत दीक्षित, अवनीश कुमार दीक्षित ,अंकित दुबे, युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव विवेक शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष व दिबियापुर नगर अध्यक्ष रवि तिवारी ,जिला महासचिव प्रदीप पांडे, आशीष तिवारी, हंसराज अग्निहोत्री,सौरभ अवस्थी, शोभित तिवारी ,पवन कुमार दुबे ,राम कुमार दुबे, शशांक दीक्षित, अरुण कुमार त्रिपाठी, शिव कुमार दुबे, सुनील कुमार त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी, अनुज तिवारी आदि सैकड़ों ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ अतिथियो ने भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें माल्यार्पण किया।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने किया।