Tejas khabar

तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर में बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर में बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर में बाइक सवार की मौत

खबर यूपी के औरैया जिले की कोतवाली बिधूना से है। जहां ताजपुर गांव के सामने तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में घायल दो बाइक सवार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को म्रत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रिफर कर दिया। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के बेला मार्ग पर ताजपुर गांव के सामने तेज रफ्तार डफ्फर ने आलोक यादव पुत्र लालमन उम्र करीब 20 वर्ष एवं आशीष पत्र अशोक यादव उम्र करीब 15 निवासी बदनपुर, बिधूना की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया

यह भी देखें: सहकारी समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित बैंक के प्रबंधक व कैशियर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही आलोक को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर घायल आशीष का प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां शव देखकर कोहराम मच गया। घटना को लेकर बताया गया है कि युवक बाइक पर सवार होकर बिधूना कस्बे के किशनी रोड स्थित पावर हाउस के समीप भांजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी जीवाराम पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां जांच पड़ताल के बाद उन्होंने बताया कि पुलिस डंफर की तलाश कर रही है। घटना की तहरीर मिलते ही अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस युवक के शव के पोस्टमार्डम प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Exit mobile version