- खाद के नाम पर 9 किसानों के 7 लाख रूपया निकाला
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम जुआ में स्थित साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव ने सहकारी बैंक के प्रबंधक और कैशियर के साथ मिलकर फर्जी तरीके से समिति के दस सदस्य किसानों के खाद ऋण के नाम पर सात लाख रूपया निकाल लिया किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पांच साल बाद वसूली नोटिस पहुंचने के बाद किसानों को उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई । किसान दो महीने तक अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो उन्होने कोर्ट का सहारा लिया । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
न्यायालय के आदेश पर थाने में लिखी गयी रिपोर्ट में ग्राम फतेहपुर रामू निवासी 63 वर्षीय वृद्ध किसान लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि साधन सहकारी समिति जुआ में वह सदस्य हैं। वर्ष 2017 में अध्यक्ष,सचिव और वर्तमान सचिव ने उनके 111434 रुपए व गांव के ही नौ अन्य किसानों महेश चंद्र के 99788 रुपए ,एपी सिंह के 74484 रुपए, उदय के 46424 रुपए, गुलाब सिंह के 58446 रुपए, सत्यनारायण के 55679 रुपए,कप्तान सिंह के 74264 रुपए ,
यह भी देखें: वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद
हरविंद सिंह के 33938 रुपया,शिरोमणी देवी के 37997 रुपया व ओमपाल के 111434 रुपए खाद ऋण के नाम पर सहकारी बैंक फफूंद शाखा से जालसाजी और धोखाधड़ी करके सात लाख आठ सौ छियासी रूपये खाद के नाम पर निकाल लिए साथ ही डेढ़ सौ अन्य किसानों के साथ भी धोखाधड़ी करके लाखों रूपया निकाला गया।जबकि उन लोगों ने समिति से खाद नहीं ली है और न ही कोई बकाया है। आठ अगस्त 2022 को बैंक से वसूली और नीलामी का नोटिस पहुंचने पर उन लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांगा लेकिन धोखाधड़ी करने वालों की पहुंच होने से दो महीने अधिकारियों के दर पर भटकने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और उन लोगों से जबरन वसूली की जा रही है।मजबूर होकर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश , सचिव रामसेवक निवासी गांव शिबूपुर थाना फफूंद व वर्तमान सचिव सत्येंद्र ऊर्फ त्रिलोक निवासी गांव जुआ थाना फफूंद व पूर्व प्रबंधक और पूर्व कैशियर सहकारी बैंक फफूंद पता नामालूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।