Home » बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

by
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

झांसी । उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा। झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांवों में पाइपलाइनें बिछाने के कारण सड़कों की बदहाली को लेकर उठाये गये सवालों के जवाब में कहा कि जो कंपनियां पाइनपाइन बिछा रहीं हैं |

यह भी देखें : सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई आयोजित

उन्हें ही 10 साल तक इस पूरी व्यवस्था का मेनटिनेंस भी देखना है और इसके लिए उनकी पूरी जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत गांव गांव में जल समिति की निगरानी में पानी पहुंचाया जायेगा । इस बीच ग्रामीणों को भी ध्यान रखना होगा कि टोटी, पाइपलाइन आदि न टूटने पाये और यदि ऐसा होता है तो कंपनी उसका मेंटिनेंस करायेगी।

यह भी देखें : बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दो क्लीनिकों को किया सीज

महिला आरक्षण बिल को लेकर उनकी पार्टी से ही उठ रहे विरोध के स्वरों विशेषकर उमाभारती की मुखालफत के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो फैसला करेंगे वह देश हित में ही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के शासनकाल में लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जलशक्ति मंत्री ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News