Home » देश व प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही मोदी-योगी की सरकार

देश व प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही मोदी-योगी की सरकार

by
देश व प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही मोदी-योगी की सरकार

औरैया। भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम इकौरापुर, सुरान में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने ,वही इटावा लोकसभा सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने जगन्नाथपुर, गोहानीकला सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने विभिन्न ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुई। संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन सरकार देश एवं प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है। देश आज समृद्ध हो रहा है। 90 लाख स्वयं सहायता समूहों से लगभग 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई हैं, जो न केवल अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं बल्कि समाज सेवा और गांवों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

यह भी देखें : 303 आवेदन पर ई लाटरी के माध्यम से 75 कृषकों का हुआ चयन

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि क्षमताओं को बढ़ाने और उनकी आजीविका में सुधार के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम का विचार अद्भुत है। मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण करके उनके जीवन स्तर को बढ़ाने का काम किया है। सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के बराबर कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। आगे आने वाला युग बराबरी वाला युग होगा। देश जल्द ही विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था पर स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के खातों में 15 किश्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का काम किया गया है।

यह भी देखें : रोजगार मेले में उमड़े सैकड़ों युवा, 125 को मिली नौकरी

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र ,आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरित की। और शपथ भी दिलवाई । इस अवसर पर अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,अजीतमल चेयरमैन आशा चक,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,अजीतमल मंडल अध्यक्ष यशवीर सिकरवार ,आशाराम राजपूत,राहुल गुप्ता,विशाल शुक्ला,नितिन अवस्थी, लव तिवारी,मनीष भारतीय आदि लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News