नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने आज ट्वीट किया, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ था। वह भारत के सातवें प्रधानमंत्री थे। उनकी जयंती को 20 अगस्त को प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी देखें : आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के आरोप में एक गिरफ्तार
राहुल प्रियंका ने राजीव गांधी को उनकी जयंती दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज वीर भूमि जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने ट्वी किया, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं।
यह भी देखें : सीबीआई ने सिसोदिया, 14 अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किये
मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं।” उन्होंने ट्वीट के साथ श्री राजीव गांधी के जीवन यात्रा से संबंधित एक वीडियों भी साझा किया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ था। वह भारत के सातवें प्रधानमंत्री थे। उनकी जयंती को 20 अगस्त को प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।