Tejas khabar

गेल पाता प्लांट पर अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु किया गया मॉक ड्रिल

गेल पाता प्लांट पर अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु किया गया मॉक ड्रिल

डीएम,एसपी भी रहे मौजूद

दिबियापुर। गुरुवार को गेल गांव दिबियापुर में जिला आपदा प्रबन्धक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एडीएफ कानपुर नवदीप कुमार श्रीवास्तव व एनडीआरएफ कमाण्डेन्ट औरैया ने गैस रिसाव व अग्निकांड जैसी किसी आपदा/घटनाओं से निपटने के संबन्ध में जानकारी दी । इस दौरान एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर ऐसी किसी भी तरह की दुर्घटना होने सक्रियता से निपटने के लिये मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गयी, विभिन्न प्रकार के जोखिम एवं ऑफ साइट इमरजेंसी प्लान के बारे में बताया गया।

यह भी देखें : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने आधा दर्जन गांवो में अमृत कलश यात्रा में लिया भाग

एनडीआरएफ के साथ ऑफ साइट ड्रिल के परिद्रश्य पर चर्चा की गयी। मॉक ड्रिल के पश्चात जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने गेल पाता प्लांट में अग्निसुरक्षा के संबंध में किये गये प्रबंधों की समीक्षा कर कमियों को जल्द से जल्द दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इस दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान , मुख्य अग्निशमन अधिकारी औरैया तथा अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर मौजूद रहे ।

Exit mobile version