Tejas khabar

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने आधा दर्जन गांवो में अमृत कलश यात्रा में लिया भाग

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने आधा दर्जन गांवो में अमृत कलश यात्रा में लिया भाग

शहीदों को किया नमन

औरैया। दिवियापुर विधानसभा के अंतर्गत विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत पुरवा पट्टी, भाईपुर, एवम ग्राम पंचायत सबलपुर विकास खंड अजीतमल व भाग्यनगर ब्लाक में जसा पुरवा ,खानपुर सहित आधा दर्जन गांवो में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में कलश में मिट्टी एकत्रित उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने करवाई।और शहीद हुए जवानों के परिजनो को मालार्पण कर सम्मानित किया। और देश के अमर शहीदो को याद किया और पंचप्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर सपूतों को याद करते हुये उनका सम्मान करना है |

यह भी देखें : किसान परिवारों को बांटे गये सहायता राशि चेक

उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पंच प्रण की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता अखंडता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना का विकास करना है । इस अवसर पर सभी ने देश प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ स्वतंत्रता के अब तक के सफर को लेकर गर्व की अनुभूति की। वही अमृत कलश में मिट्टी भी लोगो से डलवाई ।इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश अवस्थी,किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रधान अवनीश ठाकुर ,प्रमोद राजपूत,पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष परवेश राना,विकास राजपूत,जितेंद्र सिंह सहित पंचायत सेक्रेटरी,भाजपा के मंडल पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version